सदर तहसील क्षेत्र के दोस्ती नगर कंटेन्मेंट जोन का औषधि निरीक्षक ने किया निरीक्षण

उन्नाव (हनजला सिद्दीकी)। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने सदर तहसील क्षेत्र के दोस्ती नगर कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। इसी दौरान औषधि निरीक्षक ने क्षेत्र की कई दुकानों का निरीक्षण कर मास्क, हैंड सैनेटाइजर आदि की उपलब्धता की जांच की और शासन द्वारा जारी मूल्यों के आधार पर ही बिक्री के निर्देश दिए। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को आरोग्य सेतु ऐप और आयुष कवच ऐप को अधिक से अधिक मेडिकल स्टोर पर आने वाले मरीजों को इन दोनों ऐप को डाउनलोड कराने के लिए जागरूक करने को कहा। औषधि निरीक्षक ने बताया की दोस्ती नगर में जहां कोरोना मरीज मिला था वहां के कंटेन्मेंट जोन में दवा होमडिलीवरी के माध्यम से पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय एक मेडिकल स्टोर का चयन कर दिया गया है जिसका नाम सर्वोदय मेडिकल स्टोर को चयनित किया गया है। जिसका पास उपजिलाधिकारी के माध्यम से जारी करवा दिया गया हैं। ताकि लोगों को दवाओं की कोई दिक्कत न हो। औषधि निरीक्षक ने जिस मेडिकल स्टोरों को कंटेन्मेंट क्षेत्र में होम डिलीवरी के लिए निर्देशित किया है। उसके संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं, कि कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी तरह की दवा की आपूर्ति बाधित ना हो पाए और दवाओं की पूर्ति करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए।