सुपुर्द-ए-खाक हुए हाजी निसारूल हक खान

सुल्तानपुर(गुलफाम अहमद)। जिले के इसौली विधान सभा के ग्राम पूरे फैजू खान डोमनपुर के निवासी हाजी निसारूल हक खान सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी का लम्बी बीमारी से शनिवार को जिला अस्पताल में निधन हो गया। देर रात उनके पैतृक गांव पूरे फैजू खान के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।29 अक्टूबर 3 .29 मिनट पर जिला अस्पताल में फिजिशियन डॉ एस सी गुप्ता के देख रेख में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था।82 वर्ष आयु होने के बावजूद चिकित्सक हतप्रभ रहे कि उनका स्वास्थ्य परीक्षण में सभी जांचे नार्मल थी हेमोग्लोबिन 11.4 प्लेटलेट्स 2 लाख 65 हजार किडनी लिवर हृदय सभी अंग सुचारू रूप से कार्य कर रहे थे किंतु अचानक बलगम बढ़ने से ऑक्सीजन में गिरावट आ गयी शनिवार को 2.25 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।निसारूल हक खान प्रदेश के कर्तव्यनिष्ट और न्यायप्रिय ईमानदार अधिकारी में शुमार था।उन्होंने प्रदेश के कई जिले में अपने दायित्य का ईमानदारी से निर्वाहन किया ।भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध सदैव ईमानदारी को प्राथमिकता दिया था।हाजी निसारूल हक खान इसौली विधान सभा के सपा से प्रबल दावेदार माने जा रहे मेराज अहमद खान और आज़ाद समाज सेवा समिति के प्रवक्ता प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार अध्यक्ष /,जिला प्रवक्ता निज़ाम खान के पिता है ।अपने पीछे तीन पुत्रो समेत भरा पूरा परिवार छोड़ अल्लाह की रहमत में चले गए।मृत्यु की सूचना पाते ही लोगो का जमावड़ा लगने लगा।देर रात ईशा नमाज बाद उनकी जनाजा की नमाज जामिया इस्लामिया के सदर मौलाना उस्मान कासमी ने पढ़ाई।उनके हक में मगफिरत और जन्नत में आला मुकाम मिले दुआ की गई।रविवार की सुबह शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा रहा इस मौके पर सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक सफदर रजा, कांग्रेस नेता अरशद पवार रिज़वान अहमद पप्पू, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ,दूबेपुर प्रमुख पति चन्द्र शेखर सिंह,डॉ शोएब , मौलाना मुराद कासमी,मौलाना नासिरुल इस्लाम,मौलाना तुफैल ,मुफ़्ती तौफीक अहमद,आज़ाद समाज सेवा समिति अध्यक्ष अशोक सिंह,महामंत्री सराफत खान,धर्मेंद्र जयसवाल शैलेश वर्मा मकसूद अंसारी विनीत गुप्ता,इमरान खान,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिलीप पांडेय,संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव अजीत सिंह यादव ,हेमन्त यादव,गौरव सिंह कुड़वार ब्लॉक मंत्री बृजेश मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव,मुहम्मद मुज्तबा, सुहेल सिद्दीकी, जावेद कलीम, राजमणि यादव विनय पांडेय,वीरेंद्र तिवारी टाइगर,राज बहादुर यादव,शिक्षामित्र संगठन के जिला महामंत्री प्रदीप यादव, मृदुल त्रिपाठी,असरार अहमद,मजीद अहमद ,राज बहादुर यादव प्रधान, राम सुंदर यादव एडवोकेट आम आदमी पार्टी के अशफाक अहमद,आदि क्षेत्रीय हजारो लोग राजनीतिक, समाज सेवी, शिक्षक गण मौजूद रहे।