सुल्तानपुर में प्रधान की गोली मारकर हत्या , नाराज भीड़ ने लगाई आग

सुल्तानपुर : जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर भू माफियाओं ने प्रधान और उसके भाई को गोली मार दी । जिसमे प्रधान मोइनुद्दीन की मौके पर मौत हो गयी जबकि भाई नूरुद्दीन को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गयी है। खूनी वारदात से कुड़वार थाना इलाके के महराजगंज – मनियार पुर इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है । नाराज भीड़ ने आरोपियों के वाहन, दुकान आदि को आग के हवाले कर दिया है। हालात पर काबू पाने के लिए एसपी ने बड़ी संख्या में पुलिस के जवान घटना स्थल पर तैनात किया है ,17 जून को सुबह कुड़वार थाना इलाके का महराजगंज इलाका गोलियों तड़तड़ाहट से गूंज उठा । सरकारी जमीन पर नाज़ायज़ कब्जे का विरोध करने पर भूमाफियों ने महराजगंज ग्राम पंचायत की प्रधान के पति मोइनुद्दीन और देवर नूरुद्दीन को गोली मार दी । गोली मारने वाले महराजगंज से सटी ग्राम पंचायत मनियरपुर के रहने वाले जक्कू और बालू आदि बताए जा रहे है। जो कि दबंग और भूमाफिया किस्म के है। हमले में प्रधान पति की मौत से महराजगंज मनियारपुर इलाके में बवाल मचा हुआ है। मौके पर एसपी शिव हरि मीना ने भारी पुलिस बल के साथ डेरा डाल दिए है।हालांकि हालात काबू में है। फरार हत्यारों की तलाश में पुलिस नेछापेमारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इलाके के लोगों ने कई वाहनों समेत दुकानों को आग के हवाले कर दिया है।