हरिहर गौ एवं जन सेवा संस्थान ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

शुक्लागंज (ब्यूरो रिपोर्ट)। नगर पालिका परिषद गंगाघाट क्षेत्र के राजधानी मार्ग पर दो दिन पूर्व तीन गोवंशों के मृत्यु के विरोध में आज बृहस्पतिवार संस्था के पदाधिकारीयों ने एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गंगाघाट के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जिसमें राजधानी मार्ग पर बने डिवाइडर पर लगी लोहे की ग्रील के बीचों बीच में नगर पालिका द्वारा लगाई गई लाइट के पैनल बॉक्स के खुले तारो में करंट उतर आने के कारण तीन बेजुबान गौ वंश की मृत्यु पूर्व में हो गई थी संस्था के सदस्यों द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा पैनल बॉक्स के तारों को पाइप के अन्दर ना रखकर उन्हें खुला छोड़ देना ही अप्रिय घटना का कारण है
हरि हर गौ एवम् जन सेवा संस्थान के सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी से शीघ्र जिम्मेदार ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करने व पैनल के तारों इत्यादि की मरम्मत आदि की मांग की, प्रीत भारती नगर अध्यक्ष ने ज्ञापन देते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि शीघ्र उचित कार्यवाही ना हुई तो संस्था के सदस्यों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसमें जिला अध्यक्ष मिंटू निषाद, कोषाध्यक्ष विजय यादव, मुरारी, संदीप, राहुल,अमित मुख्य रूप से उपस्थित रहे