Amethi

कोविड-19 के मद्देनजर अमेठी पुलिस के पुख्ता इंतजाम

 

अमेठी। लॉक डाउन के शुरुआती दौर में ही छुट्टी से लौटे राम नगीना यादव के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सतर्क हुए पुलिस महकमे में कोरोना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद अमेठी के समस्त वे पुलिसकर्मी जो अब तक अवकाश, बाह्य जनपद से आगमन व वीआईपी ड्यूटी से लॉकडाउन के चारों फेज में आते रहे हैं उन सभी को उनके वेलफेयर एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से कोविड महामारी के फैलने से रोकने हेतु कोविड जांच/सैम्पलिंग, संस्थागत कोरंटाइन और होम आइशोलेशन की कार्यवाही की जाती रही है । जनपद में कुल 1683 पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण हैं जिनमें से 268 पुलिसकर्मियों की कोविड 19 सैम्पल की जांच अबतक हो चुकी है तथा अब तक 238 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है व 05 पुलिसकर्मियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी, जिनके नाम उप निरीक्षक श्रीचन्द, हेड कॉन्स्टेबल राम नगीना यादव, कॉन्स्टेबल प्रभाकर चौधरी, महिला कांस्टेबल प्रीती मिश्रा व एकता पटेल है, जो एल-1 कोविड हास्पिटल में आइसोलेट रहे जिनमें से कांस्टेबल प्रभाकर चौधरी कान्टेक्ट ट्रैस में कोरोना पॉजिटिव पाये गये । बाद में सभी की पुन: सैम्पलिंग हुई तथा सभी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी । सभी पुलिस कर्मियों को फिटनेस रिपोर्ट प्राप्त होने पर कर्तव्य पालन हेतु उनके ड्यूटी पर रवाना किया जा चुका है ।
वर्तमान में पुलिसकर्मियों की रिस्क असेसमेंट, हैल्थ प्रोफ़ाइल, उम्र प्रोफाइल, ड्यूटी डिप्लॉयमेंट तथा मैनपावर का ऑडिट करते हुए क्लस्टर प्लानिंग के माध्यम से रैंण्डम सैम्पलिंग करायी जा रही है तथा यह प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी । कोविड-19 से बचाव हेतु एक अभियान चलाकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग प्रोग्राम और जागरुकता वर्कशॉप की गयी तथा सरल भाषा में वीडियो व आडियो के माध्यम से छोटी छोटी वीडियो क्लिप बनाकर दिखाई गई जिसे पुलिसकर्मी व उनके परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव व समुचित सावधानियां बरती जा सकें । पुलिसकर्मियों के कोरोना महामारी से बचाव हेतु अब तक डिस्पोजल मास्क, नॉन डिस्पोजल मास्क, एन-95 मास्क, ग्लब्स(पैकेट), सेनेटाइजर, मेडिकल किट-112, पी0पी0ई0 किट, शू-कवर(जोड़े में), शावर कैप, हैण्डवाश, फेस शील्ड, कीटनाशक स्प्रे मशीन, फ्लोर क्लीनर, फिनायल, ब्लीचिंग पाउडर, चूना, सोडियम हाइपो क्लोराइड, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, हार्पिक आदि सामग्री समंय-समय पर खरीद कर समस्त पुलिसकर्मियों में बांटे गये तथा दिनांक 23 जून से “कोविड केयर हेल्पडेस्क” की शुरूआत की गयी । वर्तमान में जनपद के समस्त थानो, पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय व पुलिस कार्यालय में कुल 20 हेल्पडेस्क के माध्यम से नियमित रूप से पुलिसकर्मियों एवं आने वाले सामान्य जनता की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है । प्रत्येक कोविड हेल्पडेस्क के पास थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर, हैण्डवाश आदि उपलब्ध है । यह सब कार्यवाही पुलिसकर्मियों के वेलफेयर, स्वास्थ्य, सुविधा एवं संक्रमण को फैलने से रोकने व समय से जरूरत पड़ने पर उनको मेडिकल उपचार उपलब्ध कराने हेतु किया जा रहा है। माह अप्रैल से ही प्रत्येक थाना एवं पुलिस लाइन में कुल 20 कोरोना रिस्पांस टीम बनायी गयी थी । यह टीमें आवश्यकतानुसार 24 घण्टे ड्यूटी हेतु तैयार रहती हैं तथा इन सभी को थानों एवं पुलिस लाइन में रहने की अलग से व्यवस्था की गयी है ताकि किसी कोरोना पॉजिटिव का रेस्क्यू करने के पश्चात होने वाले संक्रमण से बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!