Lakhimpur-khiri

गोला मे प्रसाशन की लापरवाही से कोरोना मरीजो की लगातार बढ़ रही संख्या

 

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

गोला-खीरी।बसों,मैजिको में सावरिया को ठूंस-ठूंस कर बगैर मास्क लगाए संचालन से नतीजा है जो जनपद में कोरोना के मरीजों की लगातार वृद्धि हो रही।गोला में कोरोना महामारी तेजिगत से जनपद खीरी में विभिन्न स्थानों पर तीव्र गति से कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही उसने प्रशासन की कहीं-न कहीं लापरवाही भी है इस के संदर्भ में कई बार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत भी कराया गया मैजिकों का संचालन सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का न लगाना एवं सवारिया मानक  के अनुरूप बजाय 12,14 सवारियां ढोई जा रही थी जिसका अखबारों में भी प्रकाशन हुआ पुलिश प्रशासन शक्ति करता तो कोरोना को रोकने में सफलता कुछ हद मिलती अब पुलिस प्रशासन को इस ओर कड़ाई दिखानी होगी वही मैलानी से लखनऊ चलने वाली बसें सीटू to seat  चलने के बजाय स्टैंडिंग सवारियां ढोई जा रही है  और मास्क तमाम पैसेंजर द्वारा ना लगाना चिन्ता का विषय इसी प्रकार पलिया से दिल्ली चलने वाली बसें यहां से सवारी भरकर चलती है और उधर से सवारियां जो आती है वह कहां कहां उतरती है क्या उनको होम कोरन टाइम हुए अथवा उनकी जांच क्या हुई अथवा नहीं हुई यह सोचनीय प्रश्न है इनसे भी काफी संख्या में  कोरोना पॉजिटिव निकलने में कम दोष नहीं जो लॉकडाउन के समय मे भी दिल्ली से पीलिया गोला होते हुए खैरा ट्रांसपोर्ट कि बस दिल्ली गई जिसका फोटो भी इसी के साथ संलग्न है और लखनऊ से मैलानी चलने वाली बस शाम के समय मैलानी जाते हुए बसों में स्टैंडिग सवारी भरी हुई थी और मास्क का भी उपयोग नही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही किया जा रहा  क्या प्रशासन को इस ओर ध्यान नहीं देना चाहिए प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु बसों,मैजिको में सघन चेकिंग करनी होगी तभी जाकर के  कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!