Sultanpur

तो छोटी समस्या को भी डीएम साहब लेती हैं गंभीरता से

 

जनता की समस्या पर अमलीजामा पहनाने का जिला अधिकारी का रहता है भरसक प्रयास

सुलतानपुर (विनोद पाठक)। जिला अधिकारी सी. इंदुमती की जिले पर पैनी नजर रहती है। जनता की हर समस्या को गंभीरता से ही नहीं लेती हैं, बल्कि उस पर “अमलीजामा” पहनाने का भरसक प्रयास रहता है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया तो डीएम साहब गंभीर हो गई।एक हेल्थ वर्कर द्वारा शहर स्थित टैक्सी स्टैण्ड के पास एक बच्चे को पीटे जाने की टेलीफोनिक सूचना देने का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजकर प्रकरण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उसे थाना कोतवाली नगर में तलब करावाया। उस व्यक्ति ने अवगत कराया कि उसका नाम राजेन्द्र गिरी है। वह मूलतः ग्राम पंचायत जमुखरी थाना लम्भुआ का रहने वाला है। जहाँ उसकी पत्नी बच्चों के साथ रहती है और वह स्वयं विवेक नगर कालोनी में रहता है तथा शिव मन्दिर पर पूजा आदि का कार्य करता है। लाकडाउन की वजह गॉव में बच्चों की पढ़ाई न हो पाने के कारण पत्नी मनीषा बच्चों को मेरे पास छोड़ने आयी थी, किन्तु जब पत्नी घर जाने लगी तो बच्चा पुनः जाने की जिद करने लगा, जिसके कारण गुस्से में उसने बच्चे को एक चाटा मार दिया। उसके गाल पर पहले से ही आम की चोपी थी, जिसके कारण खून निकल आया। उसने गुस्से में गलती कर दी है, जिसे भविष्य में दोबारा नहीं करेगा।
जिलाधिकारी ने पुनरावृत्ति न करने की हिदायत के साथ उसे घर जाने की अनुमति दे दी, किन्तु साथ ही साथ जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त संरक्षकों से अपील किया है कि बच्चों के साथ धैर्य से पेश आयें। हिंसात्मक व्यवहार न करें, जिससे बच्चों के मानसिक स्तर पर बुरा पड़ता है। बच्चों को प्रेम से समाझकर उनकी आदतों में सुधार लायें। फिर भी यदि किसी संरक्षक द्वारा बच्चों के प्रति हिंसा की जाती है, तो उसके प्रति कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!