Amethi

सख़्ती के बाद भी नहीं है असर, बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे लोग

अमेठी। जिले में  कोरोना महामारी का कहर अभी थमा नहीं है औऱ आये दिन मरीजों का निकलना जारी है लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं। सख्ती के बावजूद सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमते लोग संक्रमण को खुले आम दावत दे रहे हैं। मंगलवार को जिले की कोविड रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 309 मरीज पॉजिटिव पाये गए । एक की मौत औऱ 280 ठीक हुये मरीजों के बावजूद जिले में एक्टिंव मरीजों की संख्या 28 है । लोग फिर भी अपने स्वास्थ्य औऱ प्रशासन की सलाह को नजर अंदाज कर बिना मास्क घूम रहे हैं। बहुत तेजी से फेल रहा है। लाक डाउन हटते ही लोग बिना मास्क पहन सड़कों दिखने लगे। अधिकांश लोग मास्क पहनने से परहेज़ करते है जिसकी वजह से भी कोरोंना का दायरा बढ़ रहा है ।इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बिना मास्क लोगों से सौ रुपये जुर्माना लेने का प्राविधान करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। जिले की पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने बिना मास्क पहने लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाईकरने का निर्देश दिया है जिसके तहत मंगलवार तक 5582 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बाद भी लोग बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने स्वयं कई दिन लोगों को हिदायतें दी लेकिन अभी भी अधिकांश लोग मास्क के बिना घूम रहे जबकि कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिले की सभी तहसीलों व अन्य विभागों में भी मास्क पहनने से परहेज़ करते हुए लोग दिख रहे है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया गया है और पुलिस द्वारा जांच कर जुर्माने भी किये गए हैं। इस संबंध में हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा कि लोग बिना मास्क घर से न निकले। पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि बिना मास्क बाज़ारों, चौराहों औऱ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग कराई जा रही है जिसे औऱ बढ़ाते हुए अभियान को तेजी पकड़ाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!