Basti

सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती – महेन्द्रनाथ यादव

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। सदस्यता अभियान चलाने, आह्वान पत्रक को घर-घर पहुंचाने, बूथ कमेटी और सेक्टर कमेटियों को मजबूत करने, जनहित के सवालों पर लगातार संघर्ष, बस्ती, वाल्टरगंज के चीनी मिलों की नीलामी रोककर उन्हें फिर से चलाये जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ कोरोना का खतरा है तो दूसरी ओर सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में सपा कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुट जाए और सांगठनिक मजबूती के साथ जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की धार तेज करें। पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, रामललित चौधरी, नन्दू चौधरी, डा. हरिओम श्रीवास्तव, चन्द्रभूषण मिश्र, सिद्धार्थ सिंह, अली अहमद, सिद्धेश सिन्हा, समीर चौधरी, कविन्द्र चौधरी, आर.डी. निषाद, विजय विक्रम आर्य, मो. सलीम, रनबहादुर यादव, सुमन सिंह, मो. उमर, रामशंकर निराला, अरविन्द सोनकर, नवीन कुमार, फूलचन्द श्रीवास्तव, डा. आर.डी. गोस्वामी, मो. जावेद, मोईन अहमद, गंगा यादव, आमिश खान, शाहिर, डा. फूलदेव यादव, राम उजागिर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!