19 वर्षीय युवक लापता 5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
मितौली-खीरी (आशीष शुक्ला/रोहित कुमार सोनी) : कस्ता थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम अंधरोला निवासी टुन्नी सिंह का 19 वर्षीय पुत्र बब्बू सिंह गत 15 जुलाई को अपने घर से लखीमपुर मैगलगंज मार्ग स्थित कस्ता पेट्रोल पंप के पास हुई मार्ग दुर्घटना को देखने के लिए गया हुआ था शाम तक बब्बू सिंह जब घर वापस नहीं आया तो घर के परिजनों द्वारा बब्बू सिंह की काफी तलाश की गई किंतु कहीं उसका पता नहीं चला विवश होकर परिजन गुमशुदा के पिता टुन्नी सिंह ने 19 जुलाई को थाना मितौली में पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है टुन्नी सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र बब्बू सिंह घर से पेट्रोल पंप कस्ता पर हुई मार्ग दुर्घटना को देखने के लिए गया हुआ था मेरी कोई गांव में कोई रंजिश नहीं है शाम तक जब वह नहीं आया तब बब्बू सिंह की तलाश परिजनों द्वारा की गई किंतु उन्हें मिला रिश्तेदारी आदि में दूरभाष पर जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि वह कहीं भी कोई रिश्तेदारी में नहीं गया हुआ है बब्बू सिंह के पिता टुन्नी सिंह ने थाना मितौली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।