बलिया गन्ना ठेकेदार की तानाशाही से किसान परेशान,
बलिया गन्ना ठेकेदार की तानाशाही से किसान परेशान
नगरा क्षेत्र के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र ताई बड़ा गांव में खुला हुआ है जिनमें 2 माह से अब तक छह बड़ी तालियां से गन्ना चीनी मिल में गया है किसानों का कहना है कि हम लोग 15 से 20 दिन से किराए पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपना गन्ना लादकर क्रय केंद्र पर लाए हैं यहां ठेकेदार अंगूर राय की तानाशाही से हम लोगों का गन्ना अभी तक चीनी मिल मैं नहीं गया है और ना ही हम लोगों की ट्राली खाली हुई है जिसे की ट्राली मालिक भी अपना अन्य काम कर सकें गन्ना ठेकेदार अंगूर राज के चलते हम लोग परेशान हैं यहां तक कि ठेकेदार चीनी मिल के जीएम एंव अधिकारियों को गाली भी देते हैं कई बार तो इसके चलते चीनी मिल अधिकारी अब किसान के फोन भी नहीं उठा रहे हैं कि हम क्या जवाब दें किसानों का आना है कि पहले एक दो बार बात भी हुई है आप कहीं पर भी फोन करने पर घंटी जा रही है लेकिन फोन कोई उठा नहीं रहा है वही किसान देवेंद्र का कहना है कि ऑडी के बजाय सड़क पर गनल लग रहे हैं इससे किसानों का डर बना हुआ है कि कहीं किसी के साथ कोई घटना न घट जाए अगर घटना घटी है तो ठेकेदार भाग जाएगा जिस की ट्राली होगी उसी किसान को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी किसान लाल जी यादव का कहना है कि हम लोग के गन्ने सुख रहे हैं अभी तक रवि की फसल नहीं बोया गया हम लोग 20 से 25 दिन अपनी ट्राली रखे हुए हैं वही किसान राम वचन का कहना है कि कि हम एक बार गन्ना दे चुके हैं जो अभी तक ट्राली खाली नहीं है किसान देवेंद्र यादव का कहना है कि रसड़ा उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें लिखने की अगर 2 दिन के अंदर हम किसानों का गन्ना नहीं तोला जाता है सड़क बजाम करने के लिए बाध्य होंगे इसकी सारी जिम्मेदारी गन्ना ठेकेदार अंगूर राय एवं स्थानीय प्रशासन की होगी