Deoria

देवरिया में दिल्ली की युवती से दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार

देवरिया(निर्वाण टाइम्स)।देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भाटपाररानी पुलिस ने युवती को अर्द्ध बेहोशी की हालत में देख पीएचसी भाटपाररानी में प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां ऑपरेशन किया गया। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर युवती के हालत के बारे में जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले की रहने वाली युवती का परिवार नई दिल्ली के मयूर विहार कॉलोनी में रहता है। वह अपने पुरुष दोस्त के साथ किसी ट्रेन से दिल्ली से बिहार जा रही थी। अनबन होने पर वह भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात ट्रेन से उतर गई। रात होने के कारण वह ठहरने के लिए भटक रही थी । तभी भाटपार रानी क्षेत्र के बेलपार का दीपक और बड़कागांव का रोहित मिल गए। दोनों ने युवती को रेलवे स्टेशन के समीप ढाबे पर सोने के लिए भेजा। रात में मौका देख कर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवती की हालत बिगड़ गई। वह किसी तरह भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। बेंच पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। रक्तस्राव से युवती के कपड़े भीग गए थे। इसकी जानकारी किसी ने स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और युवती के शरीर पर खून देख इसकी सूचना तत्काल भाटपार रानी पुलिस और जीआरपी भटनी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया। जहां से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया मेंगंभीरावस्था में पीड़िता को भोर में पांच बजे भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक थी। रक्तस्राव व जख्म बनने के कारण बेहोशी की हालत में थी। दो डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे तक आपरेशन किया। इस दौरान दो यूनिट खून भी चढ़ाया गया। पीड़िता की हालत सामान्य है। वह खतरे से बाहर है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ. एच के मिश्र, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता कपूर आदि मौजूद रहीं।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती की हालत में सुधार हुआ है। तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!