Uttar Pradesh
आजम खान : 3 वर्ष की सजा,विधानसभा सदस्यता रद ?

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद हो सकती है। कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई है। आजम खां ने कहा मैं इंसाफ का कायल हुँ, ये पहला स्टेप है अभी रास्ते खुले हुए है।आजम खां ऊपरी अदालत में अपील करेंगे, संघर्ष जारी रहेगा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं शहर विधायक आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में गुरुवार को अदालत फैसला सुना सकती है।
भाषण में आजम खां ने जिलाधिकारी को कहे थे अपशब्द
इसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और तत्कालीन जिलाधिकारी के लिए अपशब्द कहे। धमकी दी और दंगा भड़काने का प्रयास किया। उनके द्वारा वर्ग विशेष से धर्म के नाम पर वोट की अपील की। इन आरोपों के साथ वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौहान की ओर से आजम खां के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी।