Sultanpur

सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी,लगे पीएम मोदी मुर्दाबाद नारे

जिलाध्यक्ष के बोल हमारे कार्यकाल की मंहगाई डायन बन गई बीजेपी की लवर।

सुल्तानपुर(निसार अहमद)।कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को कांग्रेस का सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और मुख्य गेट पर सिलेंडर उठाकर बढ़ी महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने मुख्य गेट पर आवागमन बंद कर दिया। महिलाओं ने पोस्टर के साथ आवाहन किया है कि होली की गुजिया प्रधानमंत्री जी न फीकी करिए। कलेक्ट्रेट का मुख्य रास्ता बंद होने से एडीएम एफआर बाहर लंबे समय तक इंतजार करते देखे गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकाल में आने वाली महंगाई डायन बीजेपी की लवर बन गई है। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के आवाहन पर कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेसियों का दल सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए निकला। बैनर पोस्टर के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सड़क पर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य निखिलेश सरोज समेत अन्य महिला कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रही। घरेलू गैस सिलेंडर के छोटे रिफिल लेकर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे । जहां बड़ी महंगाई को मुद्दा बनाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। बैनर पोस्टर लहराते हुए केंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस दौरान एसडीम सदर सीपी पाठक मौके पर पहुंचे और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ मोर्चा संभाल लिया। कांग्रेसियों के उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल काफी मुस्तैद कलेक्ट्रेट गेट के दोनों तरफ देखा गया। आपको बता दें कि गुरुवार को नए जिलाधिकारी का आगमन होना है। इसे देखते हुए प्रशासन चुस्त-दुरुस्त हैं और पूरी मुस्तैदी से डटा हुआ है। प्रमुख रूप से प्रदर्शन करने वालों में सभासद अमोल बाजपेई, राजदेव शुक्ला, दिनेश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये सीधे बढ़ा दिए गए हैं वही व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में 350 रुपए की बढ़ोतरी की गई है । कांग्रेस के समय में यही कीमत 450 सौ रुपए के आसपास हुआ करती थी। जो महंगाई उस समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को डायल लगती थी । उसी महंगाई से आज बीजेपी के नेताओं को प्यार हो गया है। केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है । 2 दिन बाद होली का पावन त्यौहार है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने महंगाई का यह तोहफा होली त्यौहार पर नागरिकों को दिया है । धीरे-धीरे वह मध्यमवर्ग की लगातार महंगाई बढ़ाते हुए कमर तोड़ते जा रहे हैं। आज उज्जवला गैस सिलेंडर भी लोग नहीं भरा पा रहे हैं। किसी तरह जुगाड़ करते हुए लोग सिलेंडर भरने का प्रयास करते हैं तो महंगाई बढ़ाते हुए उसकी कीमत बढ़ा दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!