कोटेदार पर लगा असलहे की दम पर भाजपा आईटी सेल प्रभारी की पिटाई का आरोप

तालगांव पुलिस पर कार्यवाही न करने व सुलह समझौता करने का भाजपा आईटी सेल प्रभारी ने लगाए आरोप…
निर्वाण टाइम्स
तालगांव सीतापुर(कुलदीप सोलंकी)। कोटेदार ने असलहे की दम पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा आईटी प्रभारी की पिटाई
कोतवाली तालगाव क्षेत्र के कैहमारा जरेली निवासी मयंक श्रीवास्तव पुत्र विशंभर दयाल ने गांव के ही राजेश पाण्डेय, मुकेश कुमार व दीनबंधु के विरुद्ध असलहे की दम पर अपने घर पर बंधक बनाकर बेल्ट से मारपीट कर जेब में रखे कुछ पैसे व मोबाइल झीन लिया आरोपियों ने पीड़ित को 6 माह के भीतर ही जान से मारने का एलान गांव में कर रहे है पीड़ित ने उपरोक्त तीन लोगो को नामजद करते हुए तालगांव कोतवाली में तहरीर दी थी जिसपर कोतवाली प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत करने के बजाए पीड़ित पर सुलह समझौता का दबाव बना रहे थे जिस पर पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।