SITAPUR
कोटेदार पर राशन न देने का आरोप

निर्वाण टाइम्स
बिसवां सीतापुर(त.संवाद)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे राशन में कोटेदार जमकर मनमानी कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला बिसवां तहसील के ग्राम सरैयां कला पोस्ट कोटरा बिसवां के लोगों ने तहसीलदार बिसवां को शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों ने बताया कि कोटे की दुकान पर कार्डधारकों को कोटेदार राकेश बुलाकर ई-पास मशीन में अंगूठा लगवाकर भी राशन नहीं है कहकर वापस कर देता है अगर जब बाद में कुछ कहो तो धमकी देते हुए अपशब्द कहकर भगा देता है। तहसीलदार ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच करवाकर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।