Sultanpur

महाराणा प्रताप की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई

हाथी-घोड़े गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

वरिष्ठ जनों का किया गया सम्मान

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद एवं राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्र के गौरव के प्रति महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही संगोष्ठी कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कई स्थानों पर शरबत वितरण किया गया। बाद में हाथी घोड़ा गाजे-बाजे के साथ महाराणा प्रताप जी की शोभायात्रा नगर क्षेत्र में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
गौरतलब हो कि महाराणा प्रताप जी की 882 वीं जयंती नगर के क्षत्रिय भवन में धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्र के गौरव महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही संगोष्ठी कर महाराणा प्रताप जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। रामबरन पीजी कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह के ओजस्वी उद्बोधन से पूरे क्षत्रिय भवन में उपस्थित लोगों में ऊर्जा का संचार किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से प्रबंधक अजय सिंह का उत्साहवर्धन किया गया। मंच पर आसीन, सामने बैठे वरिष्ठ विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न जाति धर्म के उपस्थित लोगों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किया गया। नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष में शरबत वितरण किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपाल सिंह “गांधी” के संयोजन में नगरपालिका के करीब कलेक्ट्रेट के सामने शरबत वितरण किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडेय ने किया। यहां पर गांधी सिंह की तरफ से कई पत्रकारों एवं समाजसेवियों का माल्यार्पण और गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। देर शाम क्षत्रिय भवन से हाथी घोड़ा गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हर जात धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से निकलकर क्षत्रिय भवन के पास समापन हुआ। इस अवसर पर एडवोकेट अरविंद सिंह राजा, इंजीनियर आरपी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी नागेंद्र प्रताप सिंह “भोला” चिकित्सक एके सिंह, शुभ नारायण सिंह, बार एसोसिएशन के सचिव हेमंत मिश्र, पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, समाजसेवी लहू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणविजय सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, एडवोकेट अतुल शुक्ला, समाज सेविका सुधा सिंह, किरण श्रीवास्तव, रीता सिंह, सुभाष सिंह, एसपी सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल के भजन सम्राट दीनबंधु सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!