Sultanpur

कोरम के अभाव में पालिका की बजट बैठक स्थगित

दो और सभासदों ने पालिकाध्यक्ष का छोड़ा साथ

नपा अध्यक्ष की मनमानी व दूषित कार्यशैली से नाराज सभासदों ने किया बहिष्कार

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। सोमवार को नगर पालिका की सालाना बजट बैठक कोरम के अभाव में स्थगित की गई । पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल के निर्देश पर आगामी 18 तारीख को पुनः बैठक बुलाने का एजेंडा पारित किया। बजट बैठक में आधा दर्जन सभासद व एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ही उपस्थित हुए। पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को अधिशाषी अधिकारी श्याम इंद्र मोहन चौधरी ने सालाना बजट बैठक बुलाई थी। जिसमें 58 करोड़ के बजट का वारा न्यारा होना था। नगर पालिका के अधिकतर सभासद आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर गए । वे एक बार फिर अपनी पुरानी मांग सफाई, बिजली,पानी और सालाना हिसाब को बजट के एजेंडे में लाने को लेकर अधिशाषी अधिकारी को पत्र लिख चुके है । चेयरमैन की हठधर्मिता के कारण सिंगल लाइन एजेंडा एक बार फिर बोर्ड के सामने लाया जाना था । जिसको देखते हुए पालिका के अधिकतर सभासदों ने नाराजगी जताते हुए बहिष्कार किया । मजे की बात तो यह रही कि बीते 7 मई को होने वाली बजट बैठक में पालिका अध्यक्ष के साथ खड़े आठ सभासदों में से दो इस बार कम हो गए । पालिका अध्यक्ष को बजट न पास होने पर तगड़ा झटका लगा है । बहिष्कार करने वाले अधिकतर सदस्यों का कहना है जब तक जनता के पैसे की पाई पाई का हिसाब चेयरमैन बोर्ड में नहीं देंगी । सफाई बिजली व पानी जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगी । सभासदों के प्रस्ताव जो वार्ड में नाली सड़क व सफाई को लेकर है उस पर विस्तृत वार्ता कर जनहित के काम को पूरा नहीं करेंगे । तब तक बजट की बैठक का बहिष्कार किया जाएगा । बैठक में पहुंचने वालों में सभासद श्रीमती शबनम , मोहम्मद आरिफ , मोहम्मद आजम , संदीप गुप्ता , विवेक लोहिया , मनीष जयसवाल रहे । वहीं एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह भी बैठक में पहुंचे । आधे घंटे तक सभासदों के इंतजार के बाद पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल ने कोरम के अभाव में बैठक स्थगित की।

इनसेट

यह सदस्य रहे अनुपस्थित

नगर पालिका अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज चल रहे सभासदों ने बोर्ड बैठक से दूरी बनाए रखी जिनमें डॉक्टर संतोष सिंह , सज्जाद हुसैन , अमोल बाजपेई , अजय सिंह , मंगरु प्रजापति , सुधीर तिवारी , कुसुम लता , मंजू सिंह , मिथिलेश चौरसिया , ज्योतिमां श्रीवास्तव , राजदेव शुक्ला , आशा रानी श्रीवास्तव , माया सोनकर , अरुण कुमार सिंह , आत्मजीत सिंह टीटू , अरुण कुमार , अफजल अंसारी, मनोज चतुर्वेदी , विनोद कुमार पांडे , प्रीति शर्मा , विजय कुमार सेक्रेटरी , राकेश जयसवाल , संतोष मिश्रा , आदि सदन से अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!