दो पक्षों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो घायल

अमेठी(ब्यूरो)।शनिवार की देर शाम जिला मुख्यालय गौरीगंज कस्बे में बतासा मंडी के पास हुई भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है । पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के रौजा गांव निवासी गब्बर तिवारी का अपने भाई से विवाद चल रहा है। शनिवार की रात लगभग दस बजे गब्बर के साथियों व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच कस्बे के बतासा मंडी चौराहे पर भिड़ंत हो गई। दूसरे पक्ष के लोगों ने गब्बर पक्ष के युवकों पर चाकुओं से हमला बोल दिया। इसमें नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड नंबर 19 पूरे मान निवासी अंकित पांडेय पुत्र रवीन्द्र पांडेय के सिर और पेट में गंभीर चोटें आई। दो अन्य युवक सूरज सिंह व दीपक पांडेय चाकू लगने से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंकित पांडेय को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं सूरज सिंह को रायबरेली व दीपक पांडेय को सुलतानपुर रेफर किया। लखनऊ में इलाज के दौरान शनिवार की रात ही अंकित पांडेय की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अंकित पांडेय का शव लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम घर पहुंचा तो चीत्कार मच गया। मृतक के घर पर ग्रामीणों और महिलाओं की भारी भीड़ जमा थी। माता पिता सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। 20 वर्ष के अंकित पांडेय का विवाह फरवरी माह में होना तय हुआ था। विवाह से पहले ही हत्यारों ने अंकित को मौत की नींद सुला दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभी परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद स्थलीय जानकारी के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रकाश में आए कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।