Sultanpur

समाजवादी पार्टी ने किया जिले में “प्रतिभा” का सम्मान ! सपा में बढ़ा जितेंद्र मिश्र का “कद”

सपा में बढ़ा जितेंद्र मिश्र का “कद”

राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वीकृति पर बनाए गए शिक्षक सभा में प्रदेश “महासचिव”

जिले के पदाधिकारी ने दी बधाई,शीर्ष नेतृत्व के प्रति प्रकट किया आभार

सुलतानपुर(ब्यूरो)। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अल्प समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षक जितेंद्र मिश्र का “कद” समाजवादी पार्टी में बढ़ गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वीकृति पर शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने जितेंद्र मिश्र को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री मिश्र को यह पद पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, ईमानदारी और संघर्ष के बल पर मिला है। जितेंद्र मिश्र के शिक्षक सभा में प्रदेश महासचिव बनने पर जिले के पदाधिकारी ने खुशी का इजहार करते हुए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है। कहा है कि पार्टी ने प्रतिभा का सम्मान किया है।
गौर तलब हो कि जितेंद्र मिश्र की जिले में अपनी अलग पहचान है। अल्प समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग ही शोहरत अर्जित की। एक इंटर कॉलेज में शिक्षक भी हैं। शिक्षक के साथ-साथ कई शिक्षण संस्थान के संचालक भी। जिसमें डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, कॉन्वेंट, बीटीसी,जूनियर,प्राइमरी आदि शिक्षण संस्थान शामिल है। जब इनके अंदर राजनीति करने की इच्छा जागृत हुई, तो किसी अन्य पार्टी को नहीं चुना। नेता जी की नीतियों से प्रभावित होकर सपा पार्टी में करीब दो दशक पहले एंट्री की। 2005 से लेकर 2012 तक विधानसभा उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा में बने। पार्टी में इनकी निष्ठा को देखते हुए इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा ने इन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वाह भी किया। जितेंद्र मिश्र बहुत ही सरल, सौम्य, हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति हैं। इसलिए पार्टी में ही नहीं, समूचे जनपद में इनकी अलग पहचान है। 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी में बड़ी सक्रिय भूमिका निभाई थी।सबके सुझाव पर लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगे और प्रबल दावेदार रहे,परिस्थितियाँ भी बनी, बदली, समीकरण बदले। टिकट न मिल सका। पर, अपनी निष्ठा पार्टी से नहीं बदली। जैसे विधानसभा चुनाव के पहले संघर्षशील रहे पार्टी के लिए। वैसे अब भी पार्टी की मजबूती के लिए लगे हुए हैं। या यूं कहा जाए कि विधानसभा चुनाव के दौरान ब्राह्मण समाज से जो टिकट मांग रहे थे, अब उसमें करीब-करीब इकलौते टिकट के दावेदार जितेंद्र मिश्र बचे हैं, जो पार्टी के लिए अनवरत कार्य कर रहे हैं और अन्य टिकट के दावेदार या निष्क्रिय हो गए हैं या फिर गायब। इनकी निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉ एसपी सिंह पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से जितेंद्र मिश्र को शिक्षक सभा में प्रदेश महासचिव की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मनोनीत प्रदेश महासचिव जितेंद मिश्रा ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाएंगे। पार्टी को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!