गश्त कर रही पुलिस पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, तलाशी अभियान जारी
श्रीनगर। शहर के नवाकदल इलाके में रविवार देर शाम को गश्त कर रही एक पुलिस पार्टी में आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें एक जवान घायल हो गया। हालांकि तुरंत मोर्चा संभालते हुए पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन अंधेरा और भीड़ का फायदा उठाते हुए आतंकी भाग निकले। सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की कोशिश की जा रही है ताकि हमलावरों का पता चल सके।अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर शहर में पुलिस पार्टी रुटीन में गश्त कर रही थी। तभी बाइक सवार आतंकियों ने अचानक पुलिस पार्टी पर अत्याधुनिक स्वचालित हथियार से फायरिंग करते हुए भागते बने। हालांकि पुलिस पार्टी में शामिल जवानों ने भी फायरिंग की, लेकिन आम नागरिकों को बचाकर। इसी का फायदा लेते हुए आतंकी वहां से भाग निकले। आतंकी हमले से आसपास अफरातफरी मच गई। तुरंत पुलिस के साथ सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया। नवाकदल के जमालता इलाका छावनी में तब्दील हो गया। इस बीच हमले में घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया।
हमलावर आतंकियों के आसपास में ही कहीं छिपे होने की आशंका है। बहरहाल, अभी सुरक्षा बलों को कुछ सफलता हाथ नहीं लगी है। लेकिन गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लेने का प्रयास किया जा रहा है। अभी हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन आशंका है कि टीआरएफ के आतंकियों ने हमला किया होगा। अभी विस्तृत जानकारी प्रतीक्षारत है।