सिटाडेल के इंडियन स्पिन-ऑफ से प्रियंका चोपड़ा के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगे वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के लिए कमर कस ली है। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में वरुण धवन ने अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर हिंट देते हुए कहा कि वो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बड़े शो से कदम रखने जा रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि वरुण धवन जल्द ही प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन अभिनीत एक्शन से भरपूर अमेरिकी स्पाई थ्रिलर सिटाडेल के इंडियन स्पिन-ऑफ में नजर आ सकते हैं।
इस बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने कहा, मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म पसंद है। कुछ बड़ा और दिलचस्प जल्द ही आने वाला है लेकिन वो शो इस साल रिलीज नहीं होगा। मैं भी इसके लिए बेहद एक्साइटेड हूं। हालांकि वरुण धवन ने इस वेब शो के बारे में कोई डिटेल्स साझा नहीं कीं। वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में एक सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये सीरीज एवेंजसर्: एंडगेम के निर्देशक द्वय जो एंथोनी रूसो द्वारा निर्देशित की जा रही है।
बात अगर वरुण धवन की आने वाली फिल्मों की करें तो वे आने वाले दिनों में दर्शकों के सामने जुग जुग जियो और भेडिय़ा में नजर आएंगे। जुग जुग जियो में वरुण के साथ लीड रोल में अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी दिखाई देंगें। इस फिल्म में नीतू कपूर पहली बार अनिल कपूर के साथ स्क्रीन साझा करती दिखाई देंगी। यह दोनों सितारे फिल्म में वरुण धवन के माता-पिता की भूमिका में दिखाई देंगे। नीतू कपूर अपने पति ऋषि कपूर की मौत के बाद फिल्मों में जुग-जुग जियो के जरिये वापसी करने जा रही हैं। वहीं फिल्म भेडिय़ा में वरुण के साथ कृति सेनॉन अहम किरदार में नजर आएंगी। दोनों ही फिल्मों के लिए दर्शक बहुत उत्साहित हैं। दर्शकों के साथ-साथ वरुण धवन भी इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अभिनेता ने यह भी बताया कि महामारी के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि जिंदगी केवल प्रोफेशनल होने के बारे में नहीं है।