Amethi
अमेठी में हुई कोरोना से पहली मौत

अमेठी। मंगलवार की दोपहर अमेठी के लिए दुःखद खबर ले आई। अयोध्या के एल-2 कोविड अस्पताल में भर्ती रामअवध उम्र 70 वर्ष निवासी मजरा-नयीपुर बसावन, ग्राम-मई ब्लॉक-भेटुआ तहसील-अमेठी (जो अहमदाबाद से ट्रेन से आए थे) कोरोना से जंग हार गए। 30 मई 2020 को जांच हेतु राम अवध का सैंपल भेजा गया था, जिनकी 3 जून 2020 को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने पर ए एस एम सी अयोध्या एल-2 अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनकी मंगलवार को मृत्यु हो गई । इनके संपर्क में आए इनके परिवार के 07 लोगों का सैंपल भी जांच हेतु भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। मृतक का अंतिम संस्कार अयोध्या में किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक के परिवार के 04 लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हैं, जिनके वापस आने के बाद उनको इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।