Basti
आशा कार्यकर्ता को दबंगों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के जोगापुर गांव में एएनएम के साथ टीकाकरण करने गई आशा कार्यकर्ता की दबंगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया घटनाक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को जोगापुर गांव की आशा कार्यकर्ता गीता पांडेय सीएचसी की तरफ से चल रहे अभियान के तहत टीकाकरण कर रही थीं। उसी दौरान गांव के रेहान पुत्र फैयाज से कहासुनी होने लगी। पीड़िता का आरोप कि रेहान तथा उसकी मां फातिमा ने उसकी पिटाई कर दी। चौकी प्रभारी घघौवा मनीष कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कर रेहान को हिरासत में लिया गया है।