गोमती नदी में नहाने गया किशोर डूबा

मुसाफिरखाना-अमेठी। क्षेत्र के दंडेश्वर धाम मंदिर में दर्शन को आया किशोर गोमती नदी में नहाते समय डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गोमती नदी में जाल बिछाकर तलाश शुरू की है।हालांकि घटना के आठ घंटे बाद भी शव का पता नहीं चला है।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव दिछौली निवासी जयकृष्ण विश्वकर्मा का पंद्रह साल का पुत्र आशुतोष विश्वकर्मा दंडेश्वर धाम मंदिर दर्शन करने आया था। इसी बीच साथियों के साथ किशोर गोमती नदी में नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डालकर ढूंढना शुरू किया।प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि गोताखोरों ने नदी में शव ढूंढने का कोई उपाय नहीं छोड़ा है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका।खबर लिखे जाने तक पुलिस व गोताखोर नदी में शव की तलाश करने में जुटे रहे।