Amethi

धार्मिक स्थलों के खुलने के बाद व्यवस्था के संबंध में पुलिस की बैठक

अमेठी ।  कोरोना वायरस (कोविड- 19) के दृष्टिगत मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा,चर्च आदि धार्मिक स्थल खुलने पर पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग द्वारा जिले के धर्मगुरूओं के साथ पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में बैठक की गई । बैठक में अनलाक-1.0 की गाइड लाइन के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों से धर्मगुरूओं को अवगत कराया गया । उन्हें धार्मिक स्थलों में एक बार में पांच से अधिक लोगों को एक साथ पूजा न करने, मस्जिदों में एक साथ पांच लोगों से अधिक नमाज न अदा करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, प्रसाद चढ़ावा आदि न चढ़ाने, जागरण, आरती न करने हेतु लोगों को जागरूक करने व इसका पालन करने हेतु बताया गया जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके । इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के साथ जिले के कई मंदिरों के पुजारी व मौलवी मौजूद रहे* ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!