Basti
पैकोलिया थाना क्षेत्र में दबंगो ने की फायरिंग
बस्ती( रुबल कमलापुरी ) बभनान नगर पंचायत के पैकोलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड न. 6 लक्ष्मी बाई नगर में शुक्रवार रात तीन बाईक सवार नौ बदमाशों ने मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैला दी बदमाश वार्ड निवासी मोहम्मद नसीम व मोहम्मद सिराज के घर के बाहर तीन बाईक पर सवार बदमाशों ने पहुंच कर मारपीट शुरू कर दिया इससे अफरातफरी मच गई आसपास के लोग दौड़े तो वह नकाबपोश फायरिंग कर फरार हो गए मौके पर 9 एमएम पिस्टल का एक खोखा वह घड़ी मिली घटना स्थल पर मौजूद मो. सिराज ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी बहन भाग गई थी शुक्रवार को जब वह घर में रहने के लिए आयी थी तभी हम दोनों मे हाथापाई चलने लगी कि बाईक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर अंजाम दिया पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने मौके पर पहुंच कर जायजा कर उन्होने बताया कि इसकी जांच पड़ताल की जाएगी।