Deoria

फर्जी एनकाउंटर कर कई राज पर डाला पर्दा: संजय श्रीवास्तव

 

विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोले भासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता

देवरिया। कानपुर विकरु गाँव में पुलिस टीम हत्याकाण्ड का मुख्य अभियुक्त विकास दुबे का एनकाउंटर शासन और प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। यह साजिश सिर्फ और सिर्फ बेनकाब हो रहे जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने के लिए किया गया है।
यह बातें भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होने कहा कि यह एक फर्जी एनकाउंटर कर जनता एवं मृत पुलिस वालो के परिजनो को मूर्ख बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मै यह नही कहता की उसने गलत अपराध नही किया। बल्कि जो खुद पुलिस और प्रशासन की गोद में जा बैठे वह कभी क्यों भागने की कोशिश करेगा। कहा कि प्लेन सड़क पर गाड़ी ऐसे जानबूझ कर पलाटा गया है। जो स्पष्ट रुप से दिखाई भी दे रहा है। उन्होने कहा कि सरकार में बैठे लोग अगर सही हैंं तो ऐसे कदम क्यों उठाए गये। यह गलत कदम उठाना ही सरकार को कठघरे में खड़ा करता है। जिससे यह प्रतीत होता है कि यह सोंची समझी रणनीति के तहत एनकाउंटर कर सभी राज खुलने से पहले पर्दा गिरा दिया गया हो। उन्होने माँग किया है इस फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जाँच कराकर सच्चाई पर से पर्दा उठाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!