Basti
बस्ती जिले में पशु डाक्टरों की भरमार गांव-गांव घूमते

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले में पशु डाक्टरों की है भरमार गांव-गांव घूमते हैं सीमन का डब्बा लेकर फर्जी पशु डॉक्टर सही इलाज न होने के कारणवश घरेलू पशु मर जाने के बाद फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ नहीं कर पाते हैं कोई शिकायत बस्ती जिले में आज तक नहीं हो पाई फर्जी पशु डॉक्टरों की जांच सीमन डालने के नाम पर डेली दो तीन हजार रुपे कमाते हैं यह फर्जी डॉक्टर बस्ती जिले के सबसे ज्यादा बनकटी ब्लाक में डब्बा लेकर घूमते हुए दिखाई देते हैं फर्जी पशु डॉक्टर विभाग नहीं लेता है ऐसे फर्जी डॉक्टरों के ऊपर एक्शन नहीं चलाया जाता विभाग के तरफ से सघन जांच अभियान।