Basti
बस्ती में पुलिस और राजस्व टीम पर महिलाओं ने किया हमला

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। बस्ती में पुलिस और राजस्व टीम पर हुआ हमला। सोनूपार चौकी इंचार्ज दीपक सिंह सहित लेखपाल और कानूनगो पर महिलाओं ने किया हमला। जमीन की पैमाइश में गए थे चौकी इंचार्ज राजस्व टीम के साथ। सूचना पाकर भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स। घटना बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का।