Amethi
ब्राईट वे पब्लिक स्कूल के ऋषभ रहे टापर

कमरौली। सीबीएसई हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में।
जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया के ब्राइट वे पब्लिक स्कूल कठौरा के ऋषभ तिवारी ने 94,4 प्रतिशत अंक पाकर कालेज के टॉपर रहे ।मेधावियों के घरों पर लोगो ने जाकर बधाइयाँ देने का शिलशिला चल रहा है।कालेज की आस्था सिंह 94.2 प्रतिशत, अरपण तिवारी 91.8 प्रतिशत, तनु तिवारी 91 .4 प्रतिशत, सौम्या वर्मा 89.6प्रतिशत, महजबीन 89.6 प्रतिशत, सुभाशिनी 88.2प्रतिशत, अस्तिमा पाण्डे 87.2 प्रतिशत, शिवानी सिंह 86.6 प्रतिशत, त्रुति निगम 85.4प्रतिशत, अंक पाकर कालेज का मान बढ़ाया । कालेज के प्रधानाचार्य के वी सिंह व प्रबंधक ऐहतिशाम ने मेधावियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। कालेज के प्रबंधक ने बताया कि सभी मेधावियों को कालेज की ओर से सम्मानित किया जाएगा ।