Basti
मृतक अवस्था में मिला युवक का शव
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। नगर पंचायत बभनान थाना गौर जनपद बस्ती सत्यनारायण स्व. कालीप्रसाद द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति जो काफी दिन से इधर उधर घूमा करता था जो आज मेरे घर के सामने मृतक रूप में पड़ा हुआ है सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जिसका पहचान किशन के नाम से हुआ गोण्डा जिले के देवगाँव का रहने वाला है पुलिस चौकी बभनान अरविंद यादव ने इसका पंच नामा करा कर थाना गौर ले गये वहां से पीएम के लिए भेज दिया गया है ।