Amethi
रास्ते के विवाद में मारपीट
फुरसतगंज-अमेठी। थाना क्षेत्र के काले का पुरवा मजरे तेंदुआ के निवासी कासिम वा रहीम में रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमे एक पक्ष से कासिम उम्र 25 वर्ष, आलिम रजा उम्र 45 वर्ष, नासिरन पत्नी सूबेदार उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द फुरसतगज लाया गया जहा आलिम रजा की हालत गभीर देखते हुये चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया । कासिम ने गाव के ही रहीम वा उनके तीन साथियों के खिलाफ तहरीर दी है । थाने के प्रभारी निरिक्षक प्रेम चंद सिह ने बताया कि तहरीर मिल गई मामले के जाच की जा रही है आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।