Basti
रोड निर्माण के लिए प्रदर्शन करने वालो पर मुकदमा दर्ज

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जनहित के मुद्दे को लेकर तीन दिनों से आन्दोलन कर रहे आनन्द राजपाल पुत्र अज्ञात अध्यक्ष व्यापार मण्डल, ब्रम्हस्त पाण्डेय पुत्र अज्ञात, पुनीत मिश्रा पुत्र अज्ञात, उदयनारायण सिंह पुत्र अज्ञात, विनोद गुप्ता पुत्र अज्ञात, विपीन तिवारी पुत्र अज्ञात, रवी तिवारी पुत्र अज्ञात सहित 5-6 अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आन्दोलनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुये बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर भीड़ इकट्ठा किया उल्लेखनीय है कि आन्दोलनकारियों ने एक दिन पहले ही जिलाधिकारी को इस कार्यक्रम की लिखित सूचना दिया था। लेकिन आन्दोलन न हो इसके लिये स्थानीय प्रशासन की ओर से न तो आयोजकों से कोई संपर्क किया गया और न ही आश्वासन देकर उन्हे वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।