विकास दूबे कांड में सुदामा ने सरकार पर लगाया आरोप
बस्ती (रुबल कमलापुरी) । जिस कुलदीप सेंगर ने नाबालिग का रेप किया, हर आवाज उठाने वाले का दमन किया, उसे अंतिम क्षण तक संरक्षण देने वाली सरकार पर जब कानपुर में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगता है, तो पूरे सूबे को एलर्ट कर अपराधी को पकड़ने व सजा देने की जगह उसके परिजन व पडोसियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। मकान व गाड़ी तोड़ा जा रहा है। उक्त बातें समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह उसी तरह है जैसे चीन को माकूल जबाब देने की जगह एप्स बैन किया गया व प्रियंका गांधी का बंगला खाली करने का आदेश हुआ। समझ में नहीं आता ये कैसे अपरिपक्व निर्णय हैं। ये तो युं हुआ कि किसी बच्चे को बडे बच्चे ने पीट दिया तो वो चुपके से जाकर उसके घर के पीछे दीवाल पर कालिख पोत दे, साथ ही यहां सवाल खड़ा होता है कि घर व गाडी तोडने से क्या हमारे जान गंवा चुके पुलिस कर्मी वापस आयेंगें या उनके परिवार को कोई राहत मिलेगी तथा यह प्रकृया सिर्फ विकास दूवे के ही मामले में क्यों क्या हम प्रतापगढ़ में सपा सरकार में हुए डी.एस.पी.जियाउल हक की हत्या पूर्व मंत्री ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या अभी कुछ दिन पूर्व लखनऊ कमलेश तिवारी व बस्ती कबीर तिवारी की घटनाओं को भूल गए हैं।