Deoria

अरहर व मूंग का पैदावार 5 माह मेंं तैयार

 

15 जून से 20 जुलाई के बीच होगी बुआई

रुद्रपुर (देवरिया। किसान भाइयों का आय बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय बागवानी अनुसन्धान एवं विकास प्रतिष्ठान उसरा बाजार किसानों की 5 माह में पैदा होने वाले अरहर व हरी मूंग का ब्रीडर सीड उचित मूल्य पर उपलब्ध करा कर बीज उत्पादन से जोड़ने का एक अवसर प्रदान कर रहा है।
एनएचआरडीएफ उसरा बाजार पर पी ए 291 अरहर का ब्रीडर सीड उपलब्ध है। जिसकी बुआई 15 जून से 20 जुलाई तक की जा सकती है। बुआई के लगभग 5 माह बाद यह फसल कटने लायक हो जाती है। तकनीकी अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि एक एकड़ में 6 किलो बीज लगेगा। बीज का मूल्य 200 रुपये प्रति किलो है। पैदावार प्रति एकड़ 7 कुंतल के लगभग होगा। जिसे किसानों से विभाग उचित मूल्य देकर खरीदेगी। यह किस्म फली वेधक व फाइटो फ़्तहोरा नामक रोग प्रतिरोधी है। किसान भाई हरी मूंग बीज उत्पादन से जुड़ना चाहे तो कार्यालय पर एम एच 427 हरी मूंग का ब्रीडर सीड भी उपलब्ध है जो 60 से 65 दिन में तैयार हो जाएगी। ये प्रति एकड़ 5 से 6 कुंतल पैदावार देगी।जानकारी के लिए 9161813099 पर फोन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!