आरपीएफ सिपाही समेत चार कोरोना संक्रमित
भाटपाररानी (देवरिया)। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में राजस्थान और विदेश से आए 4 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। नगर के सोहनपार वार्ड निवासी एक व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व राजस्थान से आए थे। 7 जुलाई को इनका सैंपल जांच में गया हुआ था। 9 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोठीलवा निवासी महिला भी राजस्थान से 4 दिन पूर्व अपने पति और बेटे के साथ आई थी इन तीनों लोगों का सैंपल जांच में गया हुआ था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आया।जबकि पति और बेटी का रिपोर्ट नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त नोनार कपरदार निवासी एक युवक 2 जुलाई को विदेश से आया हुआ था। दो दिन पूर्व सैंपल जांच में गया था। गुरुवार को उसका भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल भेज कर गांव में सेनेटाइज किया। उप जिलाधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि सभी गांव सील करने की प्रक्रिया जारी है। सील करने के बाद उसको सेनीटाइज किया जाएगा। उसके बाद गांव को चारों तरफ से सील किया जाएगा।