एक माह बाद ओमान से युवक का आया शव, मचा कोहराम
परिजनो ने कम्पनी के पाँच लोगो पर लगाया हत्या का आरोप
देवरिया। ओमान मे हुई मौत के 32वें दिन एक युवक का शव उसके गाँव पहुंचा। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। परिजनो ने प्रशासन से शव का पोस्टमार्टम कराने व कम्पनी के पांँच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। युवक के घर पहुंची पुलिस जाँच-पड़ताल मे जूटी है।
खुखुंदू थानाक्षेत्र के छठियांव गांव निवासी रामनरायण कुशवाहा का इकलौता बेटा मनोज कुमार कुशवाहा (28) छह: माह पूर्व कारपेंटर के पद पर ओमान गया। 3 मई को घर पर उसके मौत की सूचना मिली। उसके बाद से परिजन शव मंगाने के लिए जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे थे। जिसके बाद शासन की मांग पर सोमवार की देर रात को शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही मां शुगांति देवी,पत्नी पिंकी देवी लिपट कर जब रोना शुरु किए तो वहां मौजूद सभी की आँखे डबडबा गईंं। परिजनों का कहना है कि मनोज मरने से पहले कम्पनी के पांच लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए एक मैसेज भेजकर लिखा था कि आज हमारा आखिरी दिन है। परिजनों ने कम्पनी के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को दरवाजे पर रख पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। प्रभारी एसओ मनोज यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचा हूं। परिजन पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उनका जो आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।