कोविड19 महामारी के वारिअर्सों को किया गया सम्मानित
बैतालपुर (देवरिया) । कोविड19 महामारी में सहायक कोरोना वारिअर्स के रुप में अपना फर्ज निभा रहे लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बैतालपुर में किया गया।
मुख्य अतिथि जिला यातायात प्रभारी रामवृक्ष यादव व अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रजनीश पटेल ने स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया । समाजसेवियों को सम्मानित करते हुये मुख्य अतिथि रामवृक्ष यादव ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि आप जैसे युवाओं के कार्यो से हमारे जिले का सम्मान बढ़ रहा है। कार्यक्रम में विनोद मद्धेशिया, रोहित रॉय, दीनानाथ कुशवाहा, मानस राज पांडेय, अवनीश यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष (इलाहाबाद), मनोज यादव (फौजी), रमेश मल्ल, अभिषेक मिश्रा, बांकेलाल, सूरज मद्धेशिया, राजन यादव, मान सिंह, योगाचार्य यतेंद्र सागर, दीपांशु श्रीवास्तव सहित अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।