Deoria

गांधी उपवन मे लगे हजारों पौधे जलमग्न

 

वृक्षारोपण के लिए चयनित है 23 एकड़ भूमि

तरकुलवा (देवरिया)। ब्लाक के बेलही मे गांधी उपवन पर ग्रहण लग गया है। इस उपवन के 23 एकड जमीन पर लगे चार हजार पौधे लगने के कुछ ही समय बाद पानी मे डूब गया है। बेलही गांव के ताल के पास वृक्षारोपण के लिए जमीन चयनित करने की बात ग्रामीण इलाको के लोगो के गले नही उतर रही है। बता दे की पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा जुलाई महीने के पहले सप्ताह मे वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इस अभियान के तहत प्रदेश मे 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित था इस वृहद वृक्षारोपण योजना के अंतर्गत तरकुलवा ब्लाक के बेलही गांव को चुना गया। कुछ दिन पूर्व श्री रामजानकी मंदिर के समीप 23 एकड जमीन मे फैले गांधी उपवन मे 3 लाख 23 हजार रुपए खर्च कर हजारों पौधा लगाया गया था। वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथी सदर सासंद डाक्टर रमापति राम त्रिपाठी, जिले के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन राजन शुक्ल व विशेष सचिव गौरव वर्मा ने किया था। इस दौरान जिलाधिकारी डाक्टर अमीत किशोर सीडीओ डाक्टर शिव शरणपा जीएन, प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद थे, मगर अफसोस है की पौधारोपण के हफ्ते बाद ही यहा के सभी पौधे पानी मे डूब चुके है वही ग्रामीण लोगो का कहना है की यह जमीन तो किसी भी कीमत पर पौधारोपण के लिए उपयुक्त नही है क्योकि बेलही ताल से सटे इस भूभाग पर बरसात के दिनो मे हर वर्ष पानी भरा रहता है उपर से दर्जनो गांवो के बरसात की पानी यही जमा होता है। यहांं पौधा लगाना सरकारी धन को पानी बहाने जैसा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!