गौरीबाजार क्षेत्र में आठ घण्टे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, बढ़ी परेशानी
गौरीबाजार (देवरिया)। नगर व देहात क्षेत्र में पिछले आठ घण्टे से विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से लोग परेशान है। बिजली ना होने से लाकडाउन के कारण लोगो का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। लोग बिजली की बत्ती पर टकटकी लगाए बैठे है।
वैसे तो बिजली की आंख मिचौली व ओवरलोड शेडिंग से उपभोक्ता हमेशा परेशान रहते ही हैं। वहीं अब बरसात आते ही बिजली व्यवस्था चरमरा सी गयी है।हल्की सी बारिश होने व हवा चलने से आए दिन कहीं बिजली के तार गिर जाते हैं ,इन जर्जर तारों के बराबर टूटने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। पिछले कई दिनों से बिजली रात में इसी प्रकार आंखमिचौनी के खेल से लोग परेशान थे ही, ऊपर से शनिवार रात में आई आधी पानी बैतालपुर के पास 33 हजार वोल्ट के तार पर पेड़ गिर गया,जिससे गौरीबाजार बिद्युत उपकेंद्र की बिजली बाधित हो गयी। वही माहिगंज के पास पेड़ गिरने से रनिहवा बिद्युत उपकेंद्र की बिजली बाधित हो गयी।शनिवार आधीरात से रविवार पूरा दिन बिजली नही होने से लोग काफी परेशान रहे। इससम्बंध में पूछने पर अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि 33 हजार के तारो पर गिरने से आपूति वाधित है देर शाम तक दोनों जगह आपूति बहाल हो जाएगी।