Deoria
जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग घायल

रुद्रपुर (देवरिया)। कोतवाली क्षेत्र के गांव डाला में जमीन को लेकर दो पक्षों में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।
शनिवार को अचानक दोनों पक्षों के बीच पहले तो कहासुनी हुई और उसके बाद में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ गए और संघर्ष शुरू हो गया। जिसमें एक पक्ष से हलचल यादव पुत्र सत्यनारायण, चलोधन, नारद, मुलायम यादव, श्रीराम यादव, राधिका, नेवारिन जबकि दूसरे पक्ष से शिवकुमार, पट्टू यादव, जयराम सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने दो लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। कोतवाल अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया।जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।