डीपीआरओ ने 62 सफाई कर्मियों का किया स्थानांतरण
तैनाती स्थल पर कार्यभार नहीं ग्रहण करने वाले सफाईकर्मी होंगे बर्खास्त
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर के निर्देश पर कोविड-19 एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए 62 सफाई कर्मियों को स्थानांतरित आदेश दिया है। इसमे लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों को बर्खास्तगी तय है।
डीपीआरओ आनन्द प्रकाश ने रुद्रपुर एवं बरहज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 62 सफाईकर्मियों का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागु कर कार्य करने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्थानांतरित सफाई कर्मियों को अपने तैनाती स्थल पर अनिवार्य रूप से अपना योगदान सुनिश्चित कराने व साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जो सफाई कर्मी अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार नहीं ग्रहण करेगा, उसे सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इसलिए वे स्थानांतरित आदेश का पालन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें, अन्यथा वे सेवा से बर्खास्त होंगे।