देवरिया एसपी ने किया खुखुन्दू थाने का औचक निरीक्षण
देवरिया
देवरिया:पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅक डाउन का अनुपालन कराये जाने हेतु क्षेत्र में लगे पुलिस बल की ड्यूटियों को चेक करते हुुए थाना खुखुन्दू का औचक निरीक्षण किया गया तथा वहाँ उपस्थित पुलिस बल को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लूकोज, साबुन आदि के प्रयोग एवं गर्म पानी पीने हेतु बताया गया। साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखने किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहॅुचते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेेतु निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण से अभिलेखों के रख-रखाव एवं कार्यवाही के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये तथा कार्यालय के कर्मचारियों को कार्य करते हुए बार-बार साबुन से हाथ धुलने तथा कार्यालय कार्य के दौरान हैण्ड सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया।