धार्मिक उन्माद फैलाने पर सेवानिवृत शिक्षक को जेल
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के विशुनपुरा का रहने वाला है शिक्षक
रामपुर कारखाना (देवरिया)। सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एक सेवानिवृत शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई हियुवा के ब्लाक संयोजक सतीश वर्मा की तहरीर मिलने के बाद तथ्य सही पाये जाने पर पुलिस ने की।
क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी सेवानिवृत शिक्षक हकीउल्लाह सिद्धकी को पुलिस ने देवी देवताओं के विरुद्ध भद्रक पोस्ट शेयर करने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत का शुक्रवार को जेल भेज दिया। शिक्षक द्वारा 30 जून को सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के विरुद्ध अति घिनौना पोस्ट शेयर किया गया था। यह जानकारी जब रामपुर कारखाना के हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ को हुई तो नगर संयोजक सतीश वर्मा के नेतृत्व में थाने पहुंच करके एसडीएम दिनेश मिश्रा को ज्ञापन पत्र सौपा। मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने मामले की जांच में जुट गए। सच्चाई पाए जाने पर सतीश वर्मा की तहरीर पर उक्त शिक्षक के विरुद्ध समाज में धार्मिक उन्माद फैलाना, और आईटी एक्ट 1 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया।