नशीला पदार्थ सुंघाकर किशोरी का किया रेप, केस दर्ज
गौरीबाजार थानाक्षेत्र के एक गाँव का है मामला
गौरी बाजार (देवरिया)। क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक ने एक किशोरी को नशीला पदार्थ सूंघा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पूर्व शाम को पड़ोसी युवक एक सोलह वर्ष की किशोरी को बहला फुसलाकर घर ले आया। उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के दो दिन बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि जब वह बेहोश हो गयी तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर वह घर आयी। दूसरे दिन परिजनों को आप बीती सुनायी। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। इस मामले में तहरीर देने के दो दिन बाद पुलिस ने रेप एवं पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर ने बताया कि युवक पवन पुत्र महेशचंद के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।