Maharajganj

परतावल बीआरसी पर जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने किया पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का उदघाटन,

दैनिक समाचार पत्र निर्वाण टाइम्स।

परतावल बीआरसी पर जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने किया पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का उदघाटन,

महराजगंज/परतावल,

मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,

आज जिला महराजगंज में ब्लॉक परतावल बीआरसी पर जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने दीप प्रज्वलित करते हुए माँ सरस्वती को प्रणाम करने के उपरांत किया बीआरसी पर चलने वाली भारत सरकार की अब तक कि सबसे बड़ी पहल निष्ठा प्रशिक्षण का सुभारम्भ।
बच्चों ने स्वागत गान के साथ किया जिलाधिकारी का स्वागत।
आप को बताते चले कि भारत सरकार की, स्कूल शिक्षा एवं साक्षात्कार विभाग मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राम्भिक शिक्षा जिंसमे कक्षा 1 से 8 तक के लगभग (42) बयालीस लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण की एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय पहल।जिसमे ऊनी विस्तृत पहुँच के साथ संभवतः निष्ठा हैं सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम।जिससे कि अध्यापक प्रशिक्षण उपरांत सुनिश्चित करेंगे बच्चों में व्यक्तिगत व सामाजिक गुणों का विकास।
जी हा बताते चले कि उदघाटन उपरांत सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर उज्जवल कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने मे खुद पूर्ण है।शिक्षक प्रेरणा देते हैं।जिला

प्रशासन का छोटे से छोटे बड़े कार्यो में आप सभी का होता योगदान।उन्होंने कहा कि आप सभी लोग शिक्षित,सक्षम व उत्साहित रहे बच्चों को अपना योगदान देने में।बच्चों को एक अच्छा भविष्य एक शिक्षक ही देता जिससे समाज को अपेक्षाये होती हैं।हम जिस तरह अपने बच्चों में अच्छे शिक्षा के समाग्रम के लिये कान्वेंट स्कूलों में भेजते उसी नुसार हमारे पास भी जो बच्चें शिक्षा के लिये आते उनके अभिभावक को भी आप से अपेक्षाये होती,कि आप एक बेहतर भविष्य उन बच्चों को भी दे।जैसा कि आज इन छोटे बच्चों के कार्यक्रम को देखकर कहा जा सकता कि ये बच्चे किसी भी कान्वेंट स्कूल के बच्चों से कम नही।उज्जवल कुमार ने महुआ- महुई के नन्हे बच्चों को किया पुरस्कृत।
खंड शिक्षा अधिकारी श्यामशुन्दर पटेल ने जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार सहित उपस्थित सभी का किया आभार व्यक्त व कहा कि मैं ये तो नही कह सकता कि हमारे विकास क्षेत्र में सभी स्कूल अच्छे हैं।पर ये विस्वास दिलाता हूं कि आपके योगदान से हम सभी मिल जुलकर और भी बेहतर कार्य करते हुए शिक्षा क्षेत्र में अपना देंगे योगदान।खंड शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी के सोच को मानवतावादी कहते हुए किया उनका आभार व्यक्त।इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने उदघाटन उपरांत सभी उपस्थित मंच पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज जगदीश शुक्ला,खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल,डायट प्रवक्ता,नित्यानंद मिश्रा,अशोक कुमार सिंह,रामअशीष पटेल ब्रांड अम्बेसडर अनुप्रिया जी, शम्भु सिंह, रानी ,व उपस्थित सभी प्रशिक्षुकों सहित प्राचार्य शिक्षकों को दिया बधाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!