परिवार नियोजन कार्यक्रमों को बनाये सार्थक : सीएमओ
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
देवरिया। विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएमओ डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि सभी आशा व एएनएम पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में जुटें और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को सार्थक बनाये।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता उस घर को प्राथमिकता दें जहाँ कोई नव-विवाहित दंपत्ति हों। ऐसे दम्पत्तियों से इस बात पर चर्चा करेंगी कि अनचाहा गर्भ आपके सपनों और आपके पास मौजूद संसाधनों को सीमित करता है। इसके अलावा परिवार नियोजन की अंतराल विधियों का संचालन पहले की तरह जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी नॉन कोविड स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन संबंधी परामर्श व अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रसव इकाइयों पर सभी अस्थायी विधियाँ जैसे – पीपी आईयूसीडी, पीए आईयूसीडी, अंतरा, छाया, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां पहले की तरह प्रदान की जाएँ। अनचाहे गर्भ व गर्भपात से बचने के लिए यह बहुत ही जरूरी हैं। कार्यक्रम में एसीएमओ डाॅ. डीवी शाही, एसीएमओ डॉ संजय चंद, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ एके गर्ग, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ राजेंद्र सिंह, एआरओ राकेश चंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।