पिता-पुत्र व पुत्री को मार-पीट कर किया लहुलूहान
गौरीबाजार थानाक्षेत्र के मठियां माफी गांव का मामला
गौरीबाजार(देवरिया)। थानाक्षेत्र के मठिया माफी गाँव मे दबंगो ने एक परिवार के पिता, पुत्र व पुत्री को लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित जान की दुहाई देते हुए परिवार सहित थाने पहुचा और कहा कि साहब हमे बचा लीजिए नही तो हमको वो जान से मार डालेंगे। पुलिस ने उन्हे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। मारपीट का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
गौरीबाजार थानाक्षेत्र के मठिया माफी गाँव निवासी रामानंद गोंड का उनके पड़ोसी से जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें रामानंद गोंड 55 वर्ष पुत्र सोनू 17 वर्ष एवं पुत्री मधु 15 वर्ष घायल हो गये।लहूलुहान अवस्था मे तीनो थाने पहुचे औऱ पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाने लगे। वहां से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां रामानंद की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जायेगा।