पुलिस ने बरामद किया 20 लीटर देशी व कच्ची शराब
भटनी (देवरिया)। स्थानीय थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर की मात्रा में देशी व कच्ची शराब बरामद किया है। इस मामलें मे चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें भरहे-चौरा में हरिओम चौराहे पर तलाशी के दौरान पुलिस ने झारखंड राज्य के दुकोसिकर निवासी सत्यनारायण को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। चांदपार पेट्रोल पंप के आगे भार्गव कोरड़ा निवासी सुरेश यादव पुत्र वकील यादव को 25 शीशी अवैध बंटी बबली देशी शराब जिसकी कुल मात्रा 5 लीटर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। ऐसे ही चूहियां के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास से विजयीपुर थाना क्षेत्र के कवलवा निवासी प्रेमचंद बैठा को 10 लीटर कच्ची शराब व नूरीगंज बाजार स्थित चीनी मिल के पास से हथुआं थाना क्षेत्र के अटवां खुर्द निवासी साहेब लाल यादव को 26 शीशी अवैध बंटी बबली देशी शराब जिसकी मात्रा 5.2 लीटर के साथ भटनी पुलिस ने गिरफ्तार किया।